भगवानपुर विधानसभा के चुड़ियाला गांव में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में 79 शिकायतें हुई दर्ज।

भगवानपुर। विधानसभा के चुड़ियाला गांव में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में 79 शिकायतें हुई दर्ज।
भगवानपुर स्थित न्याय पंचायत चुड़ियाला के सीएमडी इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा कार्यक्रम में कुल 79 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 56 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। शिविर में पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही किया जाए। ऐसे शिविरों के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो पाता है। कहा कि जिन लोगों के समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हुआ है उसका भी संबंधित विभाग के अधिकारी एक निश्चित तय सीमा के भीतर करेंगे। बहुउद्देशीय शिविर में तहसीलदार दयाराम, खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669