हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,दो शातिर चोर पांच मोटर साइकिलो साथ गिरफ्तार !

जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र कुंवरपाल सिह निवासी सादौल माजरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर अपनी मो0सा0, चोरी होने के सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत कराया l
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए .

जिसके दोरान कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर गहन छानबीन करते हुए लक्सर क्षेत्र में ग्राम अकबरपुऊद को जाने वाली रोड पर स्थित खण्डर के पास से 02 संदिग्ध अंकित व प्रणव को दबोचकर उनकी निशांदेही पर चुरायी गयी 05 मोटर साईकिल बरामद की गई।
आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं व चुराई बाइक औने पौने दामों में बेचने मुनाफा कमाते हैं। आरोपी प्रणव पूर्व में भी चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुका है जो थाना भगवानपुर डकैती सम्बन्धित मुकदमा दर्ज है जो 5000 रुपये का इनामी वांछित है
पकड़े गए आरोपी अंकित पुत्र नेत्रपाल निवासी धनोरा थाना कलियर ,प्रवण पुत्र सुभाष चन्द निवासी धनोरी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण,उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 हरीश गैरोला,उ0नि0 नवीन चौहान ,हे0कानि0 विनोद कुमार ,हे0कानि0 रियाज अली,कानि0 अजीत तोमर सम्मलित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669