मोटर चोर गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड,तीन गिरफ्तार, मोटर चोरी की वारदात से किसान थे परेशान।

हरिद्वार। काफी दिन से मंगलौर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में किसाने के खेतों में लगी मोटरो की चोरी करने की सूचनाएं मिल रही थी। चोरों से परेशान किसानों में काफी रोष व्याप्त हो रहा था जिस कारण एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए इन वारदातों में संलिप्त तत्वों को कानून के कठघरें में खड़ा करने के निर्देश जारी किए गए थे।

कोतवाली मंगलौर पर चोरों की पकड़ धकड़ के लिए गठित चार टीमों ने दिन-रात मेहनत करते हुए पूर्व में जेल के अपराधियों का सत्यापन, स्थानीय मुखबिर की मदद सहित विभिन्न माध्यम से जानकारी जुटाकर दिनांक 29/30.09.2025 को सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटर, स्टार्टर सहित अन्य सामान बरामद करते हुए कोतवाली मंगलौर में दर्ज चार व थाना भगवानपुर में दर्ज एक मुकदमें का खुलासा किया।
गिरोह के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर किसानों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम अन्य थाना क्षेत्रों में घटित मोटर चोरी के मामलों इस गिरोह की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पकड़े गए तीनो आरोपी पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनुप सिंह ,शुभम पुत्र सोमपाल निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार ,संजय पुत्र हरिचन्द निवासी ग्राम झंझोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
तीनो आरोपियों का पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा हैं।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिह,व0उ0नि0 रफत अली,उ0नि0 कमलकान्त रतूडी,उ0नि0 राकेश डिमरी,अ0उ0नि0 योगेन्द्र,हे0कानि0 अशोक मलिक,हे0कानि0 सुदेश अग्रवाल,कानि0 रविन्द्र खत्री,कानि0 विनोद वर्तवाल, कानि0 तेजपाल,कानि0 दिनेश सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669