भगवानपुर तहसील दिवस मे ग्रामीणों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत,मौके पर एक शिकायात का हुआ निस्तारण।

भागवानपुर तहसील दिवस मे   मंगलवार को  10 ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। लेकिन अधिकारियों ने केवल एक शिकायत का ही समाधान किया। तहसीलदार दयाराम ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस 10 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इनमें से भी अधिकारी केवल एक ही शिकायत का समाधान कर पाए। तहसीलदार दयाराम की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इसमें परमिंदर सिंह निवासी सतहेड़ी गंदे पानी के निकासी कराई जाने, हरपाल सिंह निवासी अकबरपुर कालसो सरकारी भूमि से कब्जा हटवाए जाने, बबलू कुमार निवासी कुंजा व संगीता निवासी धीरमजरा ने पैमाइश कराने, कमल कुमार डाडा जलालपुर अवैध कब्जे हटाए जाने, पैमाइश कराये जाने, महेंद्र निवासी खानपुर नाली दोबारा बनाए जाने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669