भगवानपुर।ह्यूमन इफेक्टिव रीलीफ एडवांस ट्रस्ट हमेशा गरीबों यतीम बेसहारा परिवारों का सहयोग करता आया है और हमेशा करता रहेगा किसी क्रम में भगवानपुर ब्लॉक के गांव चुड़ियाला मोहनपुर में एक गरीब अनाथ परिवार था जिसके मुखिया आज से 12 साल पहले देहांत कर गए थे छोटे-छोटे बच्चे थे उन्हें बच्चों में से एक लड़की जवान हो गई थी जिसकी शादी को लेकर उनकी माताजी बहुत परेशान थी ट्रस्ट के सदस्य बिलाल अली को खबर हुई तो उन्होंने संस्था की मीटिंग में अपनी बात रखी और विधवा महिला से संस्था के साथियों ने मुलाकात कर हाल-चाल जाना और शादी करने का जिम्मा लिया और पिछले एक महीने से संस्था प्रयास कर रही थी संस्था के पदाधिकारी की मेहनत रंग लाई और आज बच्ची की शादी का पूरा इंतजाम मुहैया करा कर बच्ची की शादी का इंतजाम कराया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गलफराज अली ने सभी दानदाताओं और कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया। संस्था के फाउंडर पीर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बताया की संस्था हर समय सभी गरीब परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यरत है साबरी ने क्षेत्र के सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और अपने गांव बस्ती मोहल्लों की गरीबी को दूर करना चाहिए जब हम सब एक साथ चलेंगे तो एक दिन हमारा देश गरीबी मुक्त जरूर बनेगा





