उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम मानकपुर आदमपुर में ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल देहरादून व चौ.अनुभव एडवोकेट की ओर से आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर ।
भगवानपुर/झबरेड़ा: विधान सभा भगवानपुर के ग्राम मानकपुर आदमपुर में शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल देहरादून और चौ अनुभव एडवोकेट की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के रोगों का उपचार किया गया है और शिविर में दवाई भी मुफ्त दी गई और गंभीर रोगियों के लिए मुफ्त सर्जरी और हॉस्पिटल में रहने खाने और आने जाने आदि भी मरीजों के लिए मुफ्त रखी गई है जिसमे सैकड़ो पीड़ित मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया जो सुबह 10 बजे से दोपहर 02बजे तक आयोजित हुआ डॉक्टरो की टीम में मुख्यत कार्डियोलॉजिस्ट डा सिद्दीकुंवरबा,ऑप्थमोलॉजिस्ट डॉ हिरदियाश, डॉ अभिषेक टीम कोऑर्डिनेटर रहमान एवं नर्सिंग स्टाफ़ ग्रामीण इसम सिंह मुखिया ,सोमवीर सिंह ,सचिन कुमार,राहुल कुमार,प्रीतम सिंह,प्रताप सिंह,भोला,इलमचंद ,आनदपाल ,सोमवती,ओमवती,गौतम सिंह ,मांगेराम,विनोद कुमार,सतपाल,सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे ।





