बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में स्काउट एंड गाइड शिविर का सफल समापन

बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव स्थित बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। इस शिविर में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्काउटिंग गतिविधियों का अभ्यास किया।

शिविर के दौरान छात्रों को अनुशासन, टीमवर्क, प्राथमिक उपचार, टेंट निर्माण तथा अन्य महत्वपूर्ण स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। इन अभ्यासों के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग की भावना और आत्मनिर्भरता का प्रभावी विकास हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार ज़ाकिर गौड़ उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और जीवन में स्काउटिंग के महत्व को साझा किया। स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया और समस्त स्टाफ के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया।
समापन सत्र में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह शिविर उनके लिए ज्ञानवर्धक, रोचक और यादगार रहा। उन्होंने सीखे गए जीवन उपयोगी कौशलों को अपनी दिनचर्या में लागू करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अमित चौधरी, गोविंद चौधरी, सोनिया धीमन, अर्चना चौहान, दिनेश, किरणपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669