पंजाब शाही इमाम का ऐलान बाढ़ सहायता के वक्त शहीद हुए शमशाद के नाम से बनाई जाएंगी पंजाब में मस्जिद ।

पंजाब शाही इमाम का ऐलान बाढ़ सहायता के वक्त शहीद हुए शमशाद के नाम से बनाई जाएंगी पंजाब में मस्जिद ।

भागवानपुर।  पंजाब में आई बाढ़ के लिए देशभर से मदद भेजी गई थी हरिद्वार के भगवानपुर से भी कई टीमें मदद के लिए गई थी जिनमें एक नौजवान शमशाद का हादसे में हाथ कट गया था जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई जिसके अंतिम संस्कार में शिरकत करने के लिए पंजाब के शाही इमाम हज़रत उस्मान लुधियानवी पहुंचे उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद की पेशकश रखी और दुख जाहिर किया उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आई टीमों में दो नौजवान शहीद हुए एक मेवात और दूसरा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे से शमशाद जिन दोनों के नाम से पंजाब में दो अलग अलग मस्जिदें बनवाई जाएंगी और उनके नाम से हादसों के बारे में शहीद होने वाले लोगों की जानकारी लिखी जाएंगी ताकि ये मिसाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669