
भगवानपुर विधानसभा की वो हसीन खूबसूरत शाम का वो लम्हा जिसने युवाओं कें चेहरों पर रोनके ला दी जिससे सभी युवाओं मे खुशी की लहर दौड़ गयी
दरअसल भगवानपुर का प्रसिद्ध शाही मेजबान रेस्टोरेंट मे उत्तराखंड कें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कें पुत्र हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत देर शाम पहुँचे जिन्होंने इंडिया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भूल्लर कें आदेश पर हुसैन गौर को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें इंडियन यूथ कांग्रेस का उत्तराखंड प्रदेश सचिव बनाया गया जिसके चलते कांग्रेस कें युवा समाज मे ख़ुशी का वो लम्हा ऐतिहासिक बन गया
दरअसल हजारों की तादाद मे फेन फॉलोइंग रखने वाले हुसैन गौर एक बिजनेस मैन है जो काफ़ी समय से कांग्रेस कें प्रति वफादार है जिसका इनाम आज उत्तराखंड इंडियन यूथ कांग्रेस मे अहम जिम्मेदारी का मिला है
वही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने उत्तराखंड मे मजबूत हो रही भ्र्ष्टाचार की जड़ो पर खूब निशाना साधा उन्होंने कहाँ की आप किसी विभाग मे चले जाओ बिना पैसे दिये कोई कार्य नहीं होगा यही जीरो टोलरेस सरकार की उपलब्धिया है
वही टूटी सड़कों पर भी जीरो टोलरेस सरकार पर वीरेंद्र रावत खूब गरजे
वही हुसैन गौर ने कांग्रेस पार्टी का आभार जताते हुए कहाँ की जो कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है उन्हें बखूबी निभाऊंगा और कांग्रेस पार्टी कें हित मे कार्य करुँगा।