
भगवानपुर के रायपुर मे दिल देहलाने वाली घटना,झोलाछाप डॉक्टरों की भेट चढ़े जच्चा- बच्चा ,एकलौती बेटी थी मृतक बेटी अपने माता पिता के।
भागवानपुर। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने 10×15 की दुकान में चल रहा था जच्चा बच्चा का इलाज डिलीवरी भी इसी दुकान में करवाई जा रही थी । ना कोई बोर्ड , ना डॉक्टर का नाम , बस काला शीशा लगाकर चल रहा था इलाज,भगवानपुर में बड़ी मात्रा में बैठे हैं झोलाछाप डॉक्टर। स्वास्थ्य विभाग बना है बेखबर। गुप्त सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों से स्वास्थ्य विभाग को जाता है महीना। दबी जुबान ये लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मृतक किरन् पत्नी पंकज निवासी धौलाघाट अल्मोडा ओद्योगिक क्षेत्र रायपुर मे कार्ये करतें थे।
कलिनिक अनीस निवासी रायपुर मे किराये की दुकान मे अवैध रूप से संचालित था जंहा पर डिलीवरि के जच्चा नवजात बच्चे व महीला की मौत हो गई ।
क्लिनीक संचलिका दोनों नर्स मौक़े से फरार ।
मृतक के पति पंकज ने बताया की मेने अपनी पत्नी को दर्द की शिकायत से दिखाने आया था नर्स ने मुझे बोला की इसका डिलीवरि होना है ओर उन्होंने अपनी मर्जी से उपचार सुरु कर दिया । डिलीवरी के दौरान जच्चा व बच्चा दोनों की मौत , परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल ।सी एम ओ हरिद्वार का कहना हैं की घटना की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायगी।