मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबारी को पुलिस ने नशे का सौदागर दबोचा, 108 नशीले कैप्सूल बरामद।

मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबारी को पुलिस ने दबोचा, 108 नशीली कैप्सूल बरामद।

क्षेत्र में इन दिनों नशे का कारोबार तेज़ी से फैलता जा रहा है। गली–मोहल्लों से लेकर बाज़ारों तक नशे के छोटे–बड़े सौदागर सक्रिय हैं। इसका सबसे ज़्यादा असर युवाओं पर पड़ रहा है। सस्ती कीमत और आसानी से उपलब्धता के कारण युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि नशे की लत युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह नुकसान पहुँचा रही है। कई युवा पढ़ाई–लिखाई और रोजगार से दूर होकर अपराध की राह पकड़ रहे हैं।

प्रदेश मे मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि  को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर इस्लाम निवासी लक्सर को 108 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाओं का कारोबार करता कर रहा था । आरोपीय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर ले में पेश कर जेल भेज दिया ।
पुलिस टीम उ0नि0 दीपक चौधरी,उ0नि0 कर्मवीर सिंह,का0 सन्दीप रावत,अक्षय तोमर शामिल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669