
सरल,सौम्य व मृदुभाषी चुनाव मैदान में उतरी देवकी बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी को पटकनी देते हुवे भारी मत पाकर चुनावी रण को फतह कर लिया।
ज्योलिकोट-खुर्पाताल जिला पंचायत सीट से सदस्य पद पर मैदान में उतरी देवकी बिष्ट ने 1700 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है।
पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद देवकी बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ ही क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि ये जनता जनार्दन की जीत है जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको जीत दिलाई है उसको पूरा करने में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।
उन्होंने कहा वो जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कटिबद्ध हैं।