हरिद्वार। बहादराबाद निवासी के द्वारा उसकी नाबालिक बहन उम्र-16 वर्ष को अभियुक्त समीर उर्फ सचिन पुत्र सुनील कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिसके चलते वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त समीर उर्फ सचिन पुत्र सुनील* कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार को दिनांक 24.10.25 को इब्राहिमपुर जाने वाला मैन रोड बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम मे शामिल ,व०उ०नि० नितिन ,उ0नि0 ललिता चुफाल ,कानि० वीरेन्द्र चौहान ,कानि० वसीम-CIU हरिद्वार सम्मलित रहें।





