राज्य मंत्री , स्वास्थ व अनुश्रवण विभाग उत्तराखंड सरकार सुरेश भट्ट का भगवानपुर ओद्योगिक क्षेत्र हुआ जोरदार स्वागत

बुधवार को राज्य मंत्री , स्वास्थ व अनुश्रवण विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय जानता पार्टी हरियाणा के पूर्व संगठन मंत्री माननीय सुरेश भट्ट जी का लघु उद्योग भारती के हरिद्वार जिला कार्यालय तथा श्री रोहित भाटिया के संस्थान ओम बायोमेडिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर आना हुआ । लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री रोहित भाटिया जी व प्रदेश उपाध्याक्ष अमित जी एवं हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज पुंडीर जी तथा हरिद्वार ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जी ने पटका पहना कर उनका स्वागत किया। श्री रोहित भाटिया जी ने माननीय राज्य मंत्री जी के साथ उद्योगों के संचालन को लेकर व विभागीय स्तर एवम विशेषकर फार्मा उद्योगों को आ रही परेशानियों को लेकर एवं उन के समाधान हेतु नीति निर्धारण के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।
मंत्री जी ने सरकार से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया । मंत्री जी द्वारा वैश्विक पटल पर आ रही चुनौतियों से सामना करने के लिए सरकार के पर्यासो से अवगत भी करव्या व संगठन के विकास के लिए भी सुझाव दिए ।
मंत्री जी ने लघु उद्योग भारती द्वारा उद्योगों के हित में किए जा रहे कार्यो की सरहाना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669