पुलिस ने 40 हजार की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा, पुर्व मे भी दर्जन भर मुकदमे !

­रुड़की-पुलिस लगातार नशा तस्करो की धरपकड कर रही है एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कलियर पुलिस ने शुक्रवार को मेवड़ कब्रिस्तान के पास से मोटर साईकिल पर सवार सिराज को दबोच लिया ,जिसके कब्जे से 5 ग्राम स्मैक एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

नशा तस्कर सिराज ने निवासी बंदा रोड माही ग्रान बताया कि वह पहले छोटा मोटा मैकेनिक का काम करता था, पैसो के लालच में वह काफी पहले से स्मैक बेचने का काम कर रहा है, इसी काम के चलते उसकी एक मंगलौर निवासी से जान पहचान हुई और वह उससे स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा और अच्छे दाम मे बेचकर मुनाफा कमाया.!

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दिया।अन्य सप्लायर की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ,उ.नि. पुष्कर सिंह चौहान ,काo सोनू कुमार ,का0 जमशेद अली, विक्रम चौहान सामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669