
ज्वालापुर। विधानसभा ज्वालापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगा रैली निकाली।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई रैली पूरे कस्बे से होकर निकाल गई ,जिसमें भारत माता की जय वंदे मातरम और स्वच्छता के नारे लगाए गए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश व सभी ने देशभक्ति गीत और स्वच्छता के नारो के साथ आम जनता को जागरूक किया। साथ ही 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, सभी देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाऐ आपसी भाईचारे को कायम रखें ।