बहुउद्देश्य साधन सहकारी समिति खेड़ी शिकोहपुर के सभापति बने राव शफात।
बहुउद्देश्य साधन सहकारी समिति खेड़ी शिकोहपुर में डेलीगेट्स के चुनाव हुए जिसमें कुल 11 सदस्य चुने गए इसके बाद आज सभापति के चुनाव होने थे जिस के लिए आज ही नामांकन और चुनाव होने थे। सभापति , उपसभापति के लिए एक एक ही नामांकन किए गए जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। सभापति के लिए खेड़ी शिकोहपुर के राव शफात निर्विरोध चुने गए । उपसभापति के लिए माशूक मलिक निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा सभी सदस्यों ने उनको माला डालकर बधाई दी तथा मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर राव अथर अली उर्फ गुड्डू प्रधान , राव अफाक , शेरसिंह , नीटू सिंह , प्रशांत नंबरदार , राव रिजवान , राव मुन्ना , गन्नू सिंह उर्फ गुरविंदर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।





