
ये हाल हैं मंडल मुख्यालय नैनीताल कलेक्ट्रेट का जहाँ चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है बिल्डिंग में जगह जगह घास उग रही है जमीन पर भी घास फैल रही है पेड़ों के नीचे जालियां लगी हैं उसके बीच में बनी लैपर्ड की तस्वीर मानो घास खा रही हो ऐसा लगता है कि यहाँ घास की नियमित कटाई और रखरखाव की भारी कमी है जिसके चलते घास अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है।
ये हाल तब है जब कलेक्ट्रेट में जिला के आला अधिकारी बैठते हैं जिनको शहर भर में गंदगी तो दिखती है पर शायद अपने पैरों तले उनकी नजर नहीं जाती।
गंदगी के ढेर से निकलकर शहर के सफाई अभियान में भाग लेने वाले अधिकारियों से क्या ही उम्मीद करें? चिराग तले अंधेरा लिये अधिकारी जग रोशन करने चले हैं।
अपनी खूबसूरती के लिये मशूहर नैनीताल का कलेक्ट्रेट गंदगी के चलते बदसूरत न बने इसके लिये जरूरी है कि नियमित रूप से माली इसकी साफ सफाई करे तांकि यहाँ की सुंदरता बनी रहे और यहाँ आने जाने वाले लोगों के लिये सफाई सीख भी बने।