जन अधिकार पार्टी (ज.) ने पेपर लीक के विरोध एवं किसानो की मांगो को लेकर रुड़की में पैदल मार्च क़र उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रुड़की। किसानों की एमएसपी की गारंटी, फसल का उचित मुआवजा, कर्ज़माफी एवं अन्य सुविधाएँ तत्काल स्वीकार की जाएं-जन अधिकार पार्टी (ज.)

आज जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मलकपुर चुंगी सें उप जिलाधिकारी रुड़की कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन क़र प्रदेश में हुई पेपर लीक की घटनाओं तथा किसानों की जायज़ मांगों के समाधान को लेकर उपजिलाधिकारी रुड़की के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में हाल ही में प्रदेश में हुई पेपर लीक की घटनाओं तथा किसानों की जायज़ मांगों के समाधान को लेकर ठोस कार्यवाही की माँग की गई और साथ ही धरने पर बैठे उत्तराखण्ड किसान यूनियन को अपना समर्थन दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि लगातार हो रही प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं ने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। सरकार की लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है। साथ ही किसान भाइयों की समस्याओं का भी लंबे समय से समाधान नहीं हो पाया है, जिससे वे आंदोलन करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी सभी वर्ग सड़को पर है। सरकार गूंगी बहरी बन क़र बैठी है।

जन अधिकार पार्टी की मांगे-
1. UKSSSC चेयरमेन को तुरंत पद से निष्कासित किया जाए।
2. पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर सख़्त कार्रवाई हो सके।
3. भविष्य की परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।
4. किसानों की मुख्य मांगें – एमएसपी की गारंटी, फसल का उचित मुआवजा, कर्ज़माफी एवं अन्य सुविधाएँ – तत्काल स्वीकार की जाएं।

पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। Mकिसान लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे, अन्यथा जन अधिकार पार्टी सड़क से सदन तक बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।”

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, रुड़की जिलाध्यक्ष रुड़की मौहम्मद नदीम, जिलाध्यक्ष हरिद्वार आलिम अंसारी, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, वरिष्ठ नेता रहमत अली, जिलाध्यक्ष रुड़की युवा मोर्चा सालिम शाह, मौहम्मद हसरत, वाजिम, सावेज, नौशाद, जावेद, आसिफ, पीर मोहम्मद, शाहरुख, मुजम्मिल, बलराम, नितिन, सावंत कुमार, राजू, सुहेल, ऋषभ, समसू, उस्मान, लियाकत, मुजम्मिल,शाहिद, जावेद राजपूत, हुसैन, फैजान, आसिफ, अनस राजपूत, पवन धीमान, अंकित,आसिफ, कलीम मलिक, शहजाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669