
पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए खेड़ी शिकोहपुर के लोग। तीन गाड़ियों में राशन भरकर भेजा पंजाब ।
पिछले हफ्ते पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ग्राम खेड़ी शिकोहपुर गांव के लोगों ने पैसे इकट्ठा कर तीन गाड़ी राशन की मंगवाई जिसको आज गांव के लोगों ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को पंजाब के लिए रवाना किया। ग्राम वासियों ने पंजाब के लिए दुआ भी की और कहा कि हम सभी देशवासी भाई भाई हैं और एक दूसरे की मुसीबत में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी ये तीन गाड़ी राशन की भेजी गई है इसके अलावा और जो भी जरूरत के सामान होंगे उनको भी भेजा जाएगा। इस मौके पर राव निसार अहमद, राव शफात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , राव तौकीर , राव शमशाद , राव नईम , राव सूफियान , भूरा अंसारी , राव नफीस मुन्ना डीलर , कूड़ा पधान आदि लोग उपस्थित रहे ।