
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासकीय आवास पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ( Bank of Baroda )के प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर धराली और हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ का योगदान दिया।बैंक ऑफ़ बडौदा के इस सराहनीय कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं सभी
संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना एक सराहनीय प्रयास करना चाहिए ।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आई भयानक प्राकृतिक आपदा के बाद आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है! उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को आपदा पीड़ितों के लिए सहायता राशि का एलान किया। उत्तराखंड सरकार ने पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है वहीं जिन लोगों ने अपने मकान गंवाए हैं उन्हें भी 5-5 लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि देने की घोषणा की है.