कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बुलेट से पटाखे फोड़ना युवक को पड़ा भारी, ज्वालापुर पुलिस ने बुलेट को किया सीज।
युवक तुषार निवासी विवेक विहार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से लगातार खतरनाक तरीके से स्टंट बाजी कर साइलेंसर से बार-बार पटाखे जैसी ध्वनि निकाली जा रही थी।
जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बुलेट UK08AG0360 को MV एक्ट की धाराओं में सीज किया गया है।





