
भगवानपुर खेलपुर रोड पर स्थित नेशनल कंप्यूटराइज्ड धर्म कांटे का उद्धघाटन गरीब समाज कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने किया जहाँ पर उनका फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया जिसके पश्चात उन्होंने धर्म कांटे उद्घाटन फिता काटकर किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेशनल कंप्यूटराइज धर्म कांटे के स्वामी को शुभकामनाएं दी।उन्होने बताया की यह धर्म कांटा 100 टन क्षमता तक वजन को तोलने का काम करेगा ,आसपास के लोगो को रोजगार के साथ – साथ जन सुविधा भी मिलेगा।
इस अवसर पर गरीब समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर कुमार भी मौजूद रहे ।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर कुमार ने बताया की हमे जन जन तक पहुंचकर समाज को जागरूक करना है ताकि वह अपने अधिकारों को जान सके ओर अपना शोषण होने बचा सके इस अवसर पर भारी संख्या मे मौजूद रहे ।