बुग्गवाला पुलिस 5.20 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर

उत्तराखंड प्रदेश को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा गॉजा मजरा की तरफ गंगा फार्म तिराहे अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ माना पुत्र सलीम नि0 ग्राम गांजा मजरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को 5.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की, आरोपी  के विरुद्ध  समन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा।

पुलिस टीम मे शामिल  उ0नि0 विक्रम बिष्ट ,हे0का0 154 कुश कुमारहे,0का0 59 प्रवीणका,नि0 535 रमेश राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669