SBI बैंक में करोड़ों का गबन करने वाले कार्यरत दो कर्मचारीयों को पुलिस ने धर दबोचे ।

रुड़की- SBI बैक घोटाले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारीयों ने डेढ़ करोड़ रुपयों का किया था गबन।

कोतवाली रूडकी मे दिनाँक 03.05.23 को नवलेन्द्र झा वर्तमान प्रबन्धक एस0बी0आई0 मुख्य शाखा जादूगर रोड रूडकी ने एस0बी0आई0 बैक मुख्य ब्रांच से 1.60 करोड़ रुपये का गबन कर लेने के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली रुड़की मे मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिसकी जांच पुलिस ने बहुत गहनता से की जांच में पाया गया अशोक कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी आदर्श नगर रूडकी व टीपू कुमार पुत्र बलधार सिह निवासी सालियर रूडकी जो प्राइवेट तौर पर एसबीआई बैक में कार्यरत थे जो पुलिस जांच में आरोपी पाए गये ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर दोनो आरोपी अशोक कुमार व टीपू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस टीम मे उ0नि0 आनन्द मेहरा,हे0 कानि0 विपिन,कानि0 सुरेश तोमर,कानि0 प्रदीप डंगवाल सिम्मलित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669