
बुग्गावाला। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कालेवाला गाँव में भाजपा नेता सुबोध राकेश को एससी समाज का सर्मथन मिला। गाँव के संभ्रांत लोगों ने एक स्वर में भाजपा नेता सुबोध राकेश का सर्मथन किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत मंत्री सुरेन्द्र राकेश ने हमेशा घाड क्षेत्र की चिंता की। उन्होंने अनेक विकास कार्य किए। सुबोध राकेश भी उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं। वह भी हमेशा विकास करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में विकास पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों के अनुरूप हर विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा के विधायक ने विधानसभा को 10 साल पीछे कर दिया है। इस दौरान बीर सिंह जी, दानिस जी, हरपाल जी, राम सिंह जी, ध्यान सिंह जी, तेलु राम जी, महेंद्र जी, इसम जी महावीर जी, राजपाल जी, धर्म वीर जी, सुरेन्द्र प्रधान जी, अंकित कुमार जी, संदीप कुमार जी, सचिन कुमार जी, प्रवेज जी, इन्द्र जी,चौधरी प्रकाश जी, मेगराज जी, राशिद प्रधान जी, मंशूर आलम जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।