बहुचर्चित Attempt To Murder प्रकरण मे फरार पुलिस ने दो आरोपी दबोचे,तीन आरोपियों पहले ही जेल भेज चुकी है पुलीस।

रूडकी! बहुचर्चित Attempt To Murder प्रकरण मे फरार पुलिस ने दो आरोपी दबोचे,तीन आरोपियों पहले ही जेल भेज चुकी है पुलीस।
दिनाँक 25.10.2025 को कोतवाली रूडकी पर वादी उमेश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी शंकरपुरी कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा ख़ुद के भाई योगेश कुमार व साथी कुलदीप, गजेन्द्र संजय एवं सेठीमल के साथ विपक्षियों द्वारा लोहे की रोड व लाठी डण्डो से लेस होकर सडक पर रास्ता रोक कर वादी के भाई के साथ मारपीट करने व वादी के भाई की गाडी को तोडफोड कर नुकसान करना के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज कराई थी।
उक्त प्रकरण को हरिद्वार पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए पूर्व में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना में वांछित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आकाश पुत्र पुरण निवासी गांधीनगर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार,अजय उर्फ काला पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।
पुलीस टीम उ0नि0 मनोज गैरोला ,उ0नि0 नरेन्द्र सिह राठी
कास्टेबल मेजर सिंह, भूपेन्द्र सम्मलित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड वाणी24x7 चैनल में आपका स्वागत है खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे:-+91 9761496669