श्यामपुर। अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-11-25 को चैकिंग के दौरान ग्राम श्यामपुर मे नदी से अवैध खनन सामाग्री परिवहन करते हुये टैक्ट्रर स्वराज मय ट्राली UK-14K-9897 को रोककर चैक किया गया तो टैक्ट्रर चालक विनय कुमार पुत्र हेमराज निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार के पास खनन सामाग्री सम्बन्धी कोई वैध कागजात न मिलने पर उक्त टैक्ट्रर ट्राली को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर वाहन मे परिवहनित अवैध खनन सामाग्री के सम्बन्ध मे सम्बन्धित प्राधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित प्रेषित की गयी है।
पुलिस टीम मे अ0उ0नि0 रणजीत चौहन, हे0कानि0 196 बृजमोहन,का0 सुनिल कुमार मौजूद रहें।





