भगवानपुर ।घाड़ क्षेत्र के गांव लामग्रांट में कोर्ट के आदेश पर कराए गए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को भगवानपुर ब्लॉक सभागार में मतगणना की गई। मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ ब्लॉक परिसर में जुटी रही। मतगणना के दौरान कुल 1354 मतों की गिनती की गई, जिनमें से 18 मत निरस्त घोषित किए गए। प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में बेबी को 868 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सीमा को 468 मत ही मिल सके।
प्रधान प्रत्याशी बेबी ने 400 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान पद पर कब्जा किया। परिणाम घोषित होते ही बेबी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान व उनके पति को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा ढोल-नगाड़ों पर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही।





