रुड़की। एसएसपी हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में फायर स्टेशन रुड़की की टीम द्वारा विद्या जय प्राइवेट जूनियर हाई स्कूल लढोरा रियासत में पहुंचकर टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थिति लगभग 250 छात्र-छात्राओं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन अपनों की प्रयोग विधि एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया।
साथ ही उपकरणों का प्रयोग करके दिखाया गया एवं आपातकालीन नंबर 112 के महत्व को भी समझाया गया एवं सुझाव दिया गया कि अग्निशमन अपनों को हमेशा कार्यशील एवं उच्च कोटि की दशा में रखें समय-समय पर अभ्यास कार्यक्रम माक ड्रिल भी आयोजित करते रहे।
पुलिस टीम मे लीडिग फायरमैन अतर सिंह राणा चालक विपिन सिंह तोमर,फायरमैन जगवीर सिंह मौजूद रहे।





