भागवानपुर । दिनांक 07-.10.2025 को आजम पुत्र जाहिद निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर ने तहरीर देकर बताया की मेरे भाई इन्तजार का 12 टायरा ट्रक संख्या UK07CA- 5535 को एसपी ग्लोबल कालेज ग्राम पुहाना के पास खडा किया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया। जिसके पुलिस को शिकायत की थी ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चारों के विरूद्व मुकदमा पँजीकृत कर जाँच सुरु कर दी थीं ।
प्रकरण की सवेंदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन के क्रम में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, क्षेत्राधिकारी भगवानपुर महोदय के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के कुशल नेत्तृव में थाना हाजा पर पुलिस टीम गठीत की गयी। गठित टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र से लेकर जसपुर, काशीपुर व नहटोर, धामपुर, उत्तर प्रदेश तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। उच्च किस्म की मुखबिरी एंव सुराग पतारसी के चलते मुकदमें उपरोक्त में अभियुक्तगणो को मय बरामद शुदा माल चोरी किया गया 12 टायरा ट्रक संख्या UK07CA- 5535 के साथ गिरफ्तार किया गया। अरोपियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी जाहिद S/O साबिर R/O ग्रा0 खेडी लक्ष्मीपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर,आवेश उर्फ सावेज R/O मौ0 चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर थाना जसपुर उधमसिंह को गिरफ्तार किया ।
अरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि जिस ट्रक को हम चोरी करके लाये थे उस वक्त हमारे साथ नवाब और अनस जो जसपुर के रहने वाले है भी शामिल थे । तथा 02 अन्य लोगो भी साथ थे जिनके बारे में नवाब जानता है । हमने यहा ट्रक भगवानपुर पुहाना से रात्री मे चोरी किया था
पुलिस् फरार आरोपी नवाब पुत्र शेर मौहम्मद निवासी अमृतपुर जसपुर उधमसिंह नगर,अनस निवासी जसपुर उधमसिंह नगर तथा 02 अन्य लोगो की तलाश कर रही
उक्त अरोपियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस टीम मे उ0नि0 पुनीत दनौषी-थाना भगवानपुर, विनय मोहन ,प्रदीप चौहान, का0 अमर सिंह नेगी, रविन्द्र राणा, उव्वेदुल्लला ,वासिम- एसओजी हरिद्वार शामिल रहे।





