
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित मोहितपुर गाँव में राज्य योजना से सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों के मुख्य मार्गों को संवारा जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति वे संकल्पित हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सिकरोढ़ा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक ममता राकेश ने किया । स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान फारूक प्रधान, सोनू, अजजू, मरगूब, सलीम, सुहैल, जहांगीर, मोहित, शकील, इसरार व राव सुभान, राव सहजाद, मिर्जा, राव यावर, राव मुने खा, शब्बीर आदि मौजूद रहे ।