
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नामांकन प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हालात बेकाबू होते देख कुछ छात्रों ने हवाई फायरिंग तक कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज परिसर में मची भगदड़ के चलते छात्र-छात्राएं और शिक्षक दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह हालात पर काबू पाया। गनीमत रही कि फायरिंग के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों गुटों के कई छात्रों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से कॉलेज में तनाव का माहौल बना हुआ है।