
सोमवार को मुस्लिम सेवा संगठन की टीम ने नई कचहरी, भागवनपुर में इकठ्ठा होकर, I Love Muhammad (S.A.W) के प्रकरण में SDM साहब की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
संघठन के पदाधिकारीयों ने बताया हम सब आज क्यों एकत्र हुए हैं और भारत के संविधान से बार-बार छेड़छाड़ हो रही चिंता जो बहुत चिंता का विषय हैं मानव अधिकारों का हनन हो रहा हैं। समाज मे नफ़रत फैलाई जा रही है
नफ़रत फैलाने वाले लोगो का विरोध किया जाएगा।समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना आवश्यक कि, हम अपने नबी के नाम पर अपनी जान, माल, इज़्ज़त व आबरू की रक्षा के लिए हर हाल में तैयार हैं।
अंत में सभी ने सामूहिक रूप से ज़ोरदार ऐलान किया:
“इंशाअल्लाह, हम अपने अधिकार कभी नहीं छिनने देंगे और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिनमे
अज़्जू गाड़ा, सलमान , साकिब मलिक (विधानसभा अध्यक्ष, भागवनपुर) (M.S.S), शहनवाज़ सुल्तान (नगर अध्यक्ष, भागवनपुर) (M.S.S), मुनव्वर प्रधान (कलसो), इंतज़ार , तौय्यब ज़रदारी, अमज़द , शोयब ग़ौर, शाहज़ाद ग़ौर, अज्जु नवाब, नवाब, सैफ़ अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे