
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एस्०एस०पी० हरिद्वार के निर्देश से गांव खेड़ी शिकोहपुर मे क़ानूनी जन जगरूक चौपाल कार्यक्रम अयोजित किया गया।
सभी ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम/साईबर क्राईम तथा लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई, ग्राम वासियों को निर्देशित किया तथा गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।