
भगवानपुर।श्री राम शिव शक्ति रंग मंच द्वारा रामलीला ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधिवत भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि हमें श्रीराम को आदर्श मानकर अपना जीवन जीना चाहिए। कहा कि रामलीला के कई पात्र हमें अलग-अलग प्रेरणा देते हैं। रामलीला का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब हम उसे आत्मसात करें। इस सुभ अवसर पर सुनील बंसल,सुधीर अग्रवाल,जगन्नाथ पंडितजी,भूरा पंडितजी,शुभम पंडित उर्फ भोट्टू,नीरज पंडित उर्फ भूरा,ऋषभ अग्रवाल,अभिषेक शर्मा ,विभोर धीमान ,रामानंद शर्मा ,टीना पंडित पत्रकार,मनोज गौतम ,रमाकांत गौतम ,पवन पंडित जी ,दिनेश पंडित ,रविकांत वर्मा,पवन वर्मा ,भोला धीमान,संजय धीमान,सोनू पंडित,रूपेश गोयल,प्रवेश सैनी,अनुराग भारद्वाज,विराट गोयल और समस्त लोग उपस्थित रहे।