
इकबालपुर शुगर मिल ने वर्ष 1984 में सकरार की शक्कर विशेष निधि से करीब 8.2 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। काफी समय बीत जाने के बाद ऋण नही दिया ।
इकबालपुर शुगर मिल ने वर्ष 1984 में सकरार की शक्कर विशेष निधि से करीब 8.2 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। काफी समय बीत जाने के बाद ऋण अदा नहीं करने पर प्रशासनिक टीम ने सोमवार को इकबालपुर शुगर मिल की 5.8 हेक्टेयर जमीन को कुर्की करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1984 में महालक्ष्मी शुगर मिल ने सरकार से शक्कर विशेष निधि से करीब 8.20 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। लंबे समय तक ऋण जमा नहीं करने पर इसमें 31. 35 लाख राज्य कर और करीब 28 लाख गया है।
जिसके चलते मिल पर करीब 8.8 करोड़ रुपए का ऋण हो गया है। इस संबंध में शुगर मिल को कई बार नोटिस जारी किए गए है, लेकिन मिल द्वारा ऋण जमा नहीं किया गया। जिसके बाद सोमवार को जमीन कुर्की की कार्रवाई शुरु की गई है। उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी के आदेशों का पालन कर महालक्ष्मी शुगर मिल की बेहडेकी सैदाबाद में स्थित करा. हेक्टेयर भूमि की कुर्की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान संग्रह अमीन सोमदत्त, राजवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।