भगवानपुर। हाल ही मे आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के द्वारा अन्तर्म महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में सरस्वती गोचर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाडली के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर महाविधालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।यह प्रतियोगिता महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न खेलों में छात्रों ने अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के बी. ए. प्रथम वर्ष के पांचों खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया महाविद्यालय के वासिल ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान, हेमन्त ने 82 किलोग्राम भर वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वही मुकुल कुमार ने 77 किलोग्राम भार वर्ग, क्रिश ने 86 किलोग्राम भार वर्ग और जिसमे क्रिश ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में जोरदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया पांचों विजेताओं की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अमित चौधरी व सचिव अनित चौधरी ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुलफशानाज ने छात्रो की सफलताओं के लिए संदेश दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।
यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक रहती है, बल्कि उनके मानसिक विकास और आत्मविश्वास में भी वृद्धि बढ़ती है।
इस तरह की गतिविधियों से छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा होता है और वे जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। प्रचार्य ने
इन विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के द्वारा अन्तर्म महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में सरस्वती गोचर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाडली के छात्रो ने किया शानदार प्रदर्शन।





