
- यूपी में भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद कानूनी शिकंजे मे जकड़े समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद आजम खां के परिवार को अब लगातार राहत मिल रही हैं। आजम खां की हाल को एक सप्ताह पहले एक केस में हुई जमानत के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता को धमकाने के मामले में नामजद बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की अदालत ने बरी कर दिया। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले आजम जेल से बाहर आ सकते हैं। जानकारों की मानों तो आजम के जेल से आने के बाद वेस्ट की सियासत करवट लेगी.
आजम खां के परिवार के लोग लगातार समाजवादी पार्टी से नाराजगी के संकेत देते रहे हैं। हाल ही में आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद तंजीन फात्मा कह चुकी है कि उन्हें अब किसी से भरोसा नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा हैं.